बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने शनिवार को अचानक सलाहकार परिषद की एक आपात बैठक बुलाई, जिसने देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और तमाम अटकलों को और हवा दे दी है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब यूनुस पर राजनीतिक दलों और सेना के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। बैठक के बाद यूनुस से जुड़े लोगों ने कहा कि फिलहाल मुख्य सलाहकार इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। इस बारे में सारी अटकलें गलत हैं।