प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस
अवामी लीग के 29 नेताओं और परिवार के सदस्यों के शव बरामदः शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कम से कम 20 नेताओं, उसके सहयोगी संगठनों और उनके परिवार के सदस्यों के शव मंगलवार को बरामद किए गए। हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने की खबर के बाद सतखिरा में हुए हमलों और हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे गए। अवामी लीग के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई।