चीन में बुधवार 3 सितंबर को आयोजित एक भव्य सैन्य परेड ने न सिर्फ दुनिया का ध्यान खींचा है, बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंताओं को भी हवा दे दी है। ट्रंप का मानना है कि चीन, रूस और उत्तर कोरिया मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संदेश भेजा, जिसमें कहा, "पुतिन और किम जोंग को मेरी तरफ से शुभकामनाएं देना, क्योंकि आप तीनों मिलकर अमेरिका के खिलाफ चालें चल रहे हो।" यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी, लेकिन इसके पीछे की मंशा और इसके ग्लोबल प्रभाव ने इसे एक साधारण उत्सव से कहीं अधिक महतवपूर्ण बना दिया है। भारत के प्रधानमंत्री मोदी को बुलाना और नेपाल के प्रधानमंत्री का आना अपने आप में कम बड़ा संदेश नहीं है।