इज़रायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की कुर्सी चली गई है और उनकी जगह पर नफ्ताली बेनैट नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। नेतन्याहू बीते कई दिनों से सियासी मुश्किलों से घिरे हुए थे और उनकी कुर्सी जाना तय माना जा रहा था। नेतन्याहू इस पद पर 12 साल तक काबिज रहे। वह इस पद पर सबसे लंबे समय तक रहने वाले इज़रायल के पहले नेता हैं।
इज़रायल: नेतन्याहू की कुर्सी गई, नफ्ताली बेनैट बने नए पीएम
- दुनिया
- |
- 14 Jun, 2021
इज़रायल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की कुर्सी चली गई है और उनकी जगह पर नफ्ताली बेनैट नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

71 साल के नेतन्याहू अब विपक्ष में बैठेंगे हालांकि उन्होंने दम भरा है कि वह जल्द ही सत्ता में लौटेंगे। इज़रायल की संसद ने रविवार को नफ्ताली बेनैट को नई सरकार बनाने की इजाजत दे दी है। इस दौरान संसद में नेतन्याहू के समर्थकों ने बेनैट के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की और उन्हें झूठा बताया।
नेतन्याहू के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के कुछ मामलों में जांच चल रही है हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया है।