अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' यानी बिग ब्यूटीफुल बिल को 51-50 के मामूली अंतर से पारित कर दिया। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डालकर इस बिल को पारित करने में अहम भूमिका निभाई। यह विधेयक अब सदन में अंतिम मंजूरी के लिए जाएगा। इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर की कर कटौती शामिल है, जिसमें ट्रंप के 2017 के कर दरों को स्थायी करना, टिप्स पर कर हटाना और कई अन्य नीतिगत बदलाव शामिल हैं।