अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' यानी बिग ब्यूटीफुल बिल को 51-50 के मामूली अंतर से पारित कर दिया। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने टाई-ब्रेकिंग वोट डालकर इस बिल को पारित करने में अहम भूमिका निभाई। यह विधेयक अब सदन में अंतिम मंजूरी के लिए जाएगा। इस बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर की कर कटौती शामिल है, जिसमें ट्रंप के 2017 के कर दरों को स्थायी करना, टिप्स पर कर हटाना और कई अन्य नीतिगत बदलाव शामिल हैं।
अमेरिकी सीनेट में ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल' बिल पारित; जानें किसपर बोझ पड़ेगा
- दुनिया
- |
- 2 Jul, 2025
अमेरिकी सीनेट में ट्रंप के महात्वाकांक्षी 'बिग ब्यूटीफुल' बिल पारित होने के क्या मायने हैं? क्या ट्रंप अमीरों के लिए यह बिल पारित कराना चाहते हैं? जानें इसका असर किन वर्गों में होगा।

यह विधेयक ट्रंप प्रशासन की प्रमुख नीतियों को लागू करने का एक बड़ा प्रयास है। इसमें कर कटौती, इमिग्रेशन यानी आव्रजन सुधार, और कुछ क्षेत्रों में ख़र्च में कटौती शामिल है। सीनेट में कई घंटों की बहस और रातभर चली मैराथन वोटिंग के बाद रिपब्लिकन पार्टी ने अपने 53 सीटों के बहुमत के बावजूद तीन वोट गँवा दिए और इस स्थिति में भी इसने बिल को पारित करा लिया। सीनेटर रैंड पॉल और थॉम टिलिस ने बिल के ख़िलाफ़ वोट दिया, जबकि सीनेटर सुसान कॉलिन्स के संशोधन प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।