अफ़ग़ानिस्तान में एक बार फिर शियाओं को निशाना बनाया गया है। बीते हफ़्ते कुंदूज़ शहर में धमाका हुआ था लेकिन शुक्रवार को कंधार में बम धमाके हुए हैं। ये धमाके जुमे की नमाज़ के दौरान इमाम बारगाह मसजिद में हुए। लेकिन अल-ज़ज़ीरा ने कहा है कि धमाके बीबी फातिमा मसजिद में हुए हैं। यह इस शहर में शिया समुदाय की सबसे बड़ी मसजिद है।