महिला विरोधी, समलैंगिक विरोधी बयान देने और यंत्रणा को समर्थन करने के लिए विवादों में रहे ब्राज़ील के राष्ट्रपति जईर बोसोनारो अब कोरोना वायरस के आँकड़ों में हेरफेर को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को लेकर इकट्ठे किए गए आँकड़ों को हटवा दिया है। वह पहले भी कोरोना वायरस के ख़तरों को कम कर आँकते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय में मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञों को हटाकर सेना के अधिकारियों को वहाँ बिठा दिया था। वह लॉकडाउन पर दिए बयान को लेकर भी विवादों में रहे थे।
ब्राज़ीली राष्ट्रपति बोसोनारो का नुस्खा, कोरोना नियंत्रित नहीं हो तो आँकड़े ही छुपा दो!
- दुनिया
- |
- 8 Jun, 2020
ब्राज़ील के राष्ट्रपति जईर बोसोनारो ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को लेकर इकट्ठे किए गए आँकड़ों को हटवा दिया है। वह फिर विवादों में हैं।
