मार्क कार्नी
समय और संदर्भः यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कनाडा में नये प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और उनके कंजर्वेटिव प्रतिद्वंद्वी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। दोनों नेताओं ने 24 मार्च, 2025 को अपने अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई। CSIS का कहना है कि विदेशी हस्तक्षेप का खतरा केवल कनाडा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक लोकतंत्र के लिए भी चिंता का विषय है।