loader
वैंकूवर में खालिस्तानियों का भारत विरोधी प्रदर्शन।

कनाडा-भारत अपडेटः खालिस्तानियों का प्रदर्शन, नई यात्रा एडवाइजरी 

भारत आए कनाडाई नागरिकों को कनाडा ने नई चेतावनी के साथ अपनी यात्रा एडवाइजरी को और गंभीर बना दिया है। उसने भारत में अपने नागरिकों को "सतर्क रहने और सावधानी बरतने" के लिए कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है- "कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में, विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नेगेटिव भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें।"

दूसरी तरफ कनाडाई नागरिक और भारत में आतंकी घोषित हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के खिलाफ खालिस्तानी समर्थकों ने मंगलवार 26 सितंबर को कनाडा के टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। खालिस्तान समर्थक संगठन - 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) के सदस्यों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते और खालिस्तानी झंडे लहराते देखा गया।
ताजा ख़बरें
कनाडा में खालिस्तानियों का विरोध प्रदर्शन कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद तेज हुआ है। पिछले हफ्ते कनाडाई पीएम ने आरोप लगाया गया था कि निज्जर की हत्या के पीछे "भारत सरकार के एजेंट" हो सकते हैं। फाइनेंशियल टाइम्स ने मंगलवार को एक खबर प्रकाशित की है, जिसमें पुष्टि की गई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसी महीने की शुरुआत में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में इस मामले को पीएम मोदी के सामने उठाया था। यही बात ट्रूडो ने भी कही थी कि उन्होंने जी20 के दौरान निज्जर की हत्या का मामला उठाते हुए भारत से कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन भारत ने उनकी बात का खंडन कर दिया था।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथी संगठन पीकेई ने कनाडा में अल्पसंख्यक हिंदुओं को खुलेआम डराना शुरू कर दिया है और मंदिरों में तोड़फोड़ करने के कई मामले सामने आए हैं।


हालात पर करीब से नजर रखने वाले वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा-  "कनाडा में भारतीय मिशनों और राजनयिकों की सुरक्षा के लिए खालिस्तानियों की खुली धमकियां एक बहुत ही गंभीर घटना है और वियना कन्वेंशन के तहत कनाडा के दायित्व को चुनौती देती हैं।"
इस बीच, श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिलती है और कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लगा रहे हैं। एएनआई के मुताबिक श्रीलंका के विदेश मंत्री साबरी ने कहा कि वो ट्रूडो की टिप्पणियों से "आश्चर्यचकित नहीं" हैं। 

दुनिया से और खबरें
अली साबरी ने कहा कि "कनाडाई प्रधानमंत्री ने बिना किसी सबूत के कुछ भी अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका अपनाया है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी कही थी। श्रीलंका के बारे में जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि श्रीलंका में भयानक नरसंहार हुआ था, जो सरासर झूठा आरोप है। हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था।'' 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें