भारत-अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बातचीत के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि "भारत से बातचीत में अमेरिका हमारे साथ रहा है। हमारा साथ दिया। भारत सरकार के एजेंटों ने कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या कर दी। हम भारत से पुख़्ता आधार पर कार्रवाई के लिए कह रहे हैं।" उधर भारतीय मीडिया हमें बता रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की, दोनों पक्ष हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद पर चुप्पी साधे रहे।