अमेरिकी संसद कैपिटल हिल बिल्डिंग पर चार साल पहले हमले करने वाले हमलावर आख़िर डोनाल्ड ट्रंप की माफी लेने से इंकार क्यों कर रहे हैं? क्या इसलिए कि इस माफी के ज़रिए ट्रंप उस हमले को शांतिपूर्ण प्रदर्शन क़रार देना चाहते हैं?
ट्रंप की माफी लेने से इंकार क्यों कर रहे कैपिटल बिल्डिंग के हमलावर?
- दुनिया
- |
- 27 Jan, 2025
कैपिटल हिल बिल्डिंग के हमलावर ही इस हमले मामले में ट्रंप की क्षमा लेना क्यों नहीं चाहते हैं? क्या इससे ट्रंप का प्रोपेगेंडा सफल हो जाएगा? कभी उनके समर्थक रहे लोग ही अब विरोध क्यों कर रहे हैं?

दरअसल, कैपिटल बिल्डिंग पर हमला करने वाले कम से कम दो लोग ऐसे हैं जो उस हमले को ग़लत मानते हैं लेकिन राष्ट्रपति के पद पर बैठे ट्रंप शायद ऐसा नहीं मानते हैं। इसके पीछे क्या वजह है? कहीं यह तो नहीं कि हिंसा में शामिल लोग किसी न किसी रूप में उनसे जुड़े थे? कहीं ऐसा तो नहीं कि वह हिंसा ही ट्रंप के उकसाने पर हुई थी जैसा कि पहले से ही ऐसी रिपोर्टें आती रही हैं? यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर वो कौन हैं जिन्होंने ट्रंप की क्षमा को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और उन्होंने क्या कहा है।