अमेरिकी संसद कैपिटल हिल बिल्डिंग पर चार साल पहले हमले करने वाले हमलावर आख़िर डोनाल्ड ट्रंप की माफी लेने से इंकार क्यों कर रहे हैं? क्या इसलिए कि इस माफी के ज़रिए ट्रंप उस हमले को शांतिपूर्ण प्रदर्शन क़रार देना चाहते हैं?