पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक भयानक कार बम विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला दिया। फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के बाहर हुए इस हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए। इनमें दो सुरक्षा कर्मी और बाकी नागरिक शामिल हैं। 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई, जिसमें हमलावरों को मार गिराया गया। यह हमला बलूचिस्तान में जारी अलगाववादी हिंसा की एक और कड़ी है, जहां सुरक्षा बलों पर बार-बार निशाना साधा जा रहा है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यह कहते हुए भारत का नाम घसीटने की कोशिश की कि 'ये गुमराह चरमपंथी भारत के एजेंडे पर काम कर रहे थे।'