पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में मंगलवार को एक भयानक कार बम विस्फोट ने पूरे इलाके को हिला दिया। फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के बाहर हुए इस हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए। इनमें दो सुरक्षा कर्मी और बाकी नागरिक शामिल हैं। 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई, जिसमें हमलावरों को मार गिराया गया। यह हमला बलूचिस्तान में जारी अलगाववादी हिंसा की एक और कड़ी है, जहां सुरक्षा बलों पर बार-बार निशाना साधा जा रहा है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने यह कहते हुए भारत का नाम घसीटने की कोशिश की कि 'ये गुमराह चरमपंथी भारत के एजेंडे पर काम कर रहे थे।'
पाक के क्वेटा में बम विस्फोट में 10 की मौत, जरदारी ने भारत का नाम घसीटा
- दुनिया
- |
- 30 Sep, 2025
पाकिस्तान के क्वेटा में अर्धसैनिक बल मुख्यालय के बाहर बम विस्फोट हुआ। धमाके में कई 10 लोगों के मारे जाने और 30 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत का नाम क्यों लिया?

पाक के क्वेटा में अर्धसैनिक बल मुख्यालय के बाहर बम विस्फोट
घटना मंगलवार दोपहर को क्वेटा के जरगून रोड पर फ्रंटियर कॉर्प्स के मुख्यालय के बाहर घटी। पुलिस के अनुसार, एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक लादकर हमलावरों ने सीधे मुख्यालय पर हमला बोला। विस्फोट इतना जोरदार था कि मीलों दूर तक उसकी गूंज सुनाई दी। विस्फोट के तुरंत बाद चार हमलावर कार से उतरे और सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने लगे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया।