loader

हमास-इज़रायल के बीच हुआ संघर्ष विराम, गज़ा पट्टी में मना जश्न

चरमपंथी संगठन हमास और इज़रायल के बीच चल रहा संघर्ष रुक गया है। 11 दिनों तक चले इस संघर्ष में बड़ी संख्या में फ़लस्तीन के लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो इज़रायल के भी कुछ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। 

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफ़िस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिक्योरिटी कैबिनेट की गुरूवार देर रात हुई बैठक के बाद संघर्ष विराम का फ़ैसला लिया गया और वह इजिप्ट की ओर से लाए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हैं। इज़रायल के रक्षा विभाग के अफ़सरों ने दावा किया है कि उन्हें इस बार ‘बड़ी सफ़लता’ मिली है। 

ताज़ा ख़बरें

फ़लस्तीन का झंडा लहराया 

इसके बाद हमास ने भी एक बयान जारी कर संघर्ष विराम की घोषणा की और कहा कि गुरूवार रात 2 बजे से इसे अमल में लाया जाएगा। इसके बाद ग़ज़ा पट्टी में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए और संघर्ष विराम होने का जश्न मनाया। उन्होंने फ़लस्तीन का झंडा लहराया और विक्ट्री का निशान दिखाकर अपनी जीत होने की बात कही। इस बार के संघर्ष में फ़लस्तीन के 232 लोग मारे गए, इसमें 65 बच्चे भी शामिल थे। 

न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़, हमास के एक अफ़सर ने कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा का मतलब है कि नेतन्याहू की हार हुई है और फ़लस्तीन के लोगों की जीत हुई है। 

Ceasefire between Israel and palestine conflict 2021 - Satya Hindi

मार्च के दौरान हुई थी भिड़ंत

कई दशकों से चले आ रहे फ़लस्तीन-इज़रायल संघर्ष की शुरुआत हाल ही में तब हुई थी जब येरूशलम में अल-अक्सा मसजिद के पास इज़रायल के यहूदियों ने एक मार्च निकाला था। ये मार्च उस जीत का जश्न था जो इज़रायल को 1967 में मिली थी। 1967 में इज़रायल ने येरूशलम के कई हिस्सों पर अपना कब्जा जमा लिया था और वे हिस्से अभी तक इज़रायल के ही कब्जे में हैं। इस मार्च के दौरान फ़लस्तीनी चरमपंथियों और यहूदियों के बीच में झड़प हुईं और इसके बाद हिंसा भड़क उठी।

दुनिया से और ख़बरें

फ़लस्तीनी चरमपंथियों को जवाब देने के लिए इज़रायली सुरक्षाबलों ने रबर बुलेट का इस्तेमाल किया, जिसमें कई चरमपंथी घायल हुए और फिर स्थिति लगातार खराब होती चली गई। इसके बाद हमास की ओर से इज़रायल पर रॉकेट दागे गए तो इज़रायल ने भी ग़ज़ा पट्टी में जमकर बमबारी की। 

Ceasefire between Israel and palestine conflict 2021 - Satya Hindi

फ़लस्तीन-इज़रायल के संघर्ष के बीच इसलामिक देशों ने इज़रायल को आड़े हाथों लिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर इस विवाद के लिए इज़रायल को दोषी ठहराया था। इसके अलावा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने भी इज़रायल की आलोचना की थी। 

अब जब संघर्ष विराम हो चुका है तो माना जाना चाहिए कि दोनों पक्ष इसे मानेंगे। क्योंकि इस संघर्ष की क़ीमत आम नागरिकों को चुकानी पड़ती है। साथ ही आर्थिक नुक़सान भी होता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें