loader

चीन: पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को बैठक से बाहर क्यों निकाला गया?

चीन में सरकार चला रही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की एक बैठक में शनिवार को बेहद अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। इस बैठक से चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि हू जिंताओ राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बगल में बैठे हैं और तभी दो लोग उनके पास आते हैं और उन्हें इस बैठक से बाहर जाने के लिए कहते हैं। 

ये दोनों लोग हू जिंताओ को बैठक से जबरन बाहर ले जाते हैं। इसके पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है कि बैठक से हूं जिंताओ को बाहर का रास्ता क्यों दिखा दिया गया। 

चीन के इस बड़े नेता के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया, इसे लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। 

इस वीडियो से पता चलता है कि हू जिंताओ इस बैठक से बाहर नहीं जाना चाहते थे लेकिन उन्हें बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया।

बैठक में एक और अहम बात हुई। वह यह कि चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग जो देश के दूसरे बड़े अफसर भी हैं, उन्हें कम्युनिस्ट पार्टी की सबसे ताकतवर पोलित ब्यूरो स्थाई समिति में फिर से नियुक्त नहीं किया जाएगा। 

इस बैठक में पार्टी में किए गए उस संविधान संशोधन को भी मंजूरी दे दी गई है जिसके बाद चीन के भीतर शी जिनपिंग की पकड़ और मजबूत हो जाएगी। साल 2017 में हुई कम्युनिस्ट पार्टी की पिछली बैठक के बाद भी शी जिनपिंग का कद कम्युनिस्ट पार्टी में और बढ़ गया था। 

ताज़ा ख़बरें

रविवार को जब कम्युनिस्ट पार्टी के नए नेतृत्व को लेकर और जानकारी सामने आएगी तो यह तय माना जा रहा है कि शी जिनपिंग ही पार्टी के सबसे बड़े नेता के पद पर रहेंगे। 

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का महाधिवेशन चल रहा था और इसमें आने वाले 5 साल के लिए योजनाओं को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में सेना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए शी जिनपिंग की उपलब्धियों का बखान किया गया। 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का महाधिवेशन हर पांच साल के बाद होता है। इसमें कम्युनिस्ट पार्टी के 2300 प्रतिनिधि भाग लेते हैं जो देश भर में फैले लगभग 90 लाख पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये सदस्य कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के 200 सदस्यों को चुनते हैं। केंद्रीय समिति के सदस्य पोलित ब्यूरो के 25 सदस्यों को और पार्टी महासचिव को चुनते हैं। महासचिव चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सर्वोच्च नेता होता है। चीन में पार्टी महासचिव ही राष्ट्रपति और सेना आयोग का प्रमुख भी होता है। 

पोलित ब्यूरो राष्ट्रपति की मंत्रिपरिषद का काम करती है और स्थायी समिति के सात सदस्यों को चुनती है जो पार्टी के वरिष्ठतम नेता होते हैं। पार्टी महासचिव का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है।

ताकतवर हुए जिनपिंग 

माओ त्से तुंग के ज़माने तक महासचिव के कार्यकालों की कोई सीमा नहीं थी। पर डंग शियाओ पिंग ने संविधान संशोधन करके नियम बनाया था कि कोई महासचिव दो कार्यकाल से अधिक पद पर नहीं रहेगा। शी जिनपिंग ने 2018 में संविधान संशोधन करके उस नियम को रद्द कर दिया था। इसलिए अब वे जब तक चाहें या हटाए न जाएं तब तक सर्वोच्च नेता बने रह सकते हैं।

China Ex-President  Hu Jintao Escorted Out from Communist Party Congress - Satya Hindi

इस महाधिवेशन के शुरू होने से पहले जिस तरह एक स्वर में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सारे प्रतिनिधियों ने शी जिनपिंग के नेतृत्व में अपनी निष्ठा प्रकट की, उसे देखते हुए शी जिनपिंग को कम्युनिस्ट पार्टी का सर्वोच्च नेता चुना जाना महज एक औपचारिकता ही है। लेकिन देखना यह होगा कि स्थाई समिति में जिनपिंग के अलावा अन्य छह कौन से नेताओं को रखा जाता है। 

स्थायी समिति में जिस नेता को सर्वोच्च नेता के बगल में स्थान मिलता है उसे उत्तराधिकारी या अगले नेता के रूप में देखा जाने लगता है। 

दुनिया से और खबरें

पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ ने एक तरह के अनौपचारिक मतदान की परंपरा पार्टी में शुरू की थी जिसे दलगत लोकतंत्र का नाम दिया गया था। इसका उद्देश्य पोलित ब्यूरो और स्थायी समिति के सदस्यों को चुनने से पहले उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाना था।

शी जिनपिंग ने पिछले पार्टी अधिवेशन में उस परंपरा को रद्द करते हुए उम्मीदवारों से निजी तौर पर मिलना और उनकी राय लेना शुरू किया जिसका लक्ष्य विरोधियों को रास्ते से हटा कर अपने वफ़ादारों को निर्णायक पदों पर बैठाना था। माओ की ‘सांस्कृतिक क्रांति’ की तर्ज़ पर शी जिनपिंग ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम भी चलाई जिनमें भ्रष्ट नेताओं के साथ-साथ विरोधियों को भी चुन-चुन कर निशाना बनाया गया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें