दुनिया के कारोबार में बुधवार को नया तूफान मच गया। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आक्रामक व्यापारिक कदमों का जवाब देने के लिए अमेरिकी सामानों पर 84% का भारी-भरकम प्रतिशोधी टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह कदम ट्रम्प प्रशासन द्वारा चीनी सामानों पर 104% टैरिफ लगाने के बाद आया, जिसने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण व्यापार युद्ध को और गहरा कर दिया। इस घटना ने न सिर्फ अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक संबंधों को प्रभावित कर दिया है, बल्कि ग्लोबल बाजारों में भी हलचल मचा दिया है।
ट्रेड वॉरः चीन का फिर जवाबी हमला, यूएस पर 84% टैरिफ लगाया
- दुनिया
- |
- 10 Apr, 2025
चीन ने अमेरिका के 104% टैरिफ के जवाब में बुधवार को 84% जवाबी टैरिफ लगाया है। अब अमेरिका-चीन दोनों ही ट्रेड वॉर में उतर चुके हैं। इस आर्थिक टकराव का दुनिया के सभी बाजारों पर व्यापक असर पड़ने की संभावना है।

यूएस राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग