गलवान में चीनी सैनिकों की मौत को लेकर रिपोर्ट नहीं जारी किए जाने पर चीन की जनता सोशल मीडिया पर सवाल उठा रही है। वे कह रहे हैं कि सैनिकों के प्रति सम्मान दिखाने में चीन को भारत से सीख लेनी चाहिए।
हताहत चीनी सैनिकों के आँकड़े जारी नहीं, चीनियों ने कहा- भारत से सबक़ ले चीन
- दुनिया
- |
- 23 Jun, 2020
गलवान में चीनी सैनिकों की मौत को लेकर चीन की जनता सोशल मीडिया पर सवाल उठा रही है। वे कह रहे हैं कि सैनिकों को सम्मान दिखाने में भारत से सीख लेनी चाहिए।

लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में एक अफ़सर सहित 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की ख़बर आई, लेकिन चीन की तरफ़ से कुछ भी नहीं कहा गया। सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के हवाले से इतना ही कहा गया है कि उस झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं। यह नहीं कहा गया है कि उनकी संख्या कितनी है। हालाँकि न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, चीन के 43 सैनिक हताहत हुए। चीन की तरफ़ से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।