यदि आप कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मलेरिया वाली दवा क्लोरोक्वीन को सही मानते हैं तो एक नये शोध से आपको तगड़ा झटका लगेगा। कोरोना मरीजों के लिए क्लोरोक्वीन दिल के लिए घातक है। यह छोटे स्तर पर किए गए नये शोध में दावा किया गया है। क्लोरोक्वीन का ज़्यादा डोज देने से कोरोना के मरीजों के दिल की धड़कन अनियमित और तेज़ होने की रिपोर्ट आई और कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित हुई है। क्लोरोक्वीन वही दवा है जिसकी माँग दुनिया भर के देश भारत से कर रहे हैं और इसी दवा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को धमकी तक दे दी थी।
कोरोना मरीज के लिए क्लोरोक्वीन घातक, पड़ सकता है दिल का दौरा: शोध
- दुनिया
- |
- 13 Apr, 2020
यदि आप कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मलेरिया वाली दवा क्लोरोक्वीन को सही मानते हैं तो एक नये शोध से आपको तगड़ा झटका लगेगा। कोरोना मरीजों के लिए क्लोरोक्वीन दिल के लिए घातक है। यह छोटे स्तर पर किए गए नये शोध में दावा किया गया है।

वैसे, इस शोध के आने से पहले ही अमेरिकी डॉक्टर, वैज्ञानिक और यहाँ तक कि अमेरिका के टॉप स्वास्थ्य अधिकारी क्लोरोक्वीन दवा का विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दवाओं का स्टॉक करने में जुटे हुए हैं और कोरोना मरीजों के इलाज में इस दवा का धड़ल्ले से इस्तेमाल करने को कह रहे हैं। वह भी तब जब किसी प्रयोगशाला में यह प्रमाणित नहीं हुआ है कि कोरोना का इलाज इस दवा से संभव है।