क्या इसराइल ने अब ईरान पर हमले की तैयारी पूरी कर ली है? कम से कम बेहद गोपनीय अमेरिकी खुफिया दस्तावेज के आधार पर यही कहा जा रहा है। हमले की तैयारी से जुड़े दो दस्तावेज लीक हो गए हैं।
ईरान पर हमला करने की योजना बना रहा इसराइल: लीक अमेरिकी दस्तावेज
- दुनिया
- |
- 20 Oct, 2024
ईरान ने एक अक्टूबर को इसराइल की ओर क़रीब 200 मिसाइलों की बौछार की। तब इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह इस हमले का बदला लेंगे। तो क्या वह अब समय आ गया है?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो अत्यधिक गोपनीय अमेरिकी खुफिया दस्तावेज 15 और 16 अक्टूबर को लीक हुए हैं। इनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले के लिए इसराइल की सैन्य तैयारियों का खुलासा किया गया है। ये दोनों दस्तावेजों को टेलीग्राम पर ईरान समर्थक भावनाओं से जुड़े खातों द्वारा प्रसारित किया गया था। इसने इसराइल के सैन्य अभ्यासों को दिखाने वाली उपग्रह छवियों का विस्तृत विश्लेषण किया है। इसमें कहा गया है कि ये अभ्यास ईरान पर जवाबी हमले की तैयारी में लगते हैं। नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी यानी एनजीए से प्राप्त ये दस्तावेज इसराइली सैन्य अभ्यासों और परिचालन तत्परता के बारे में जानकारी देते हैं। एनजीए अमेरिकी जासूसी उपग्रहों द्वारा जुटाई गई तस्वीरों और सूचनाओं का विश्लेषण करने के लिए जिम्मेदार है।