हालांकि, अमेरिकी सरकार ने कोर्ट में इस पर आपत्ति जताई और कहा कि अदालत में निखिल गुप्ता को पेश किए जाने के बाद ही यूएस सरकार कोई सबूत और जानकारी निखिल गुप्ता के वकील को देगी।
पीटीआई के मुताबिक निखिल गुप्ता दिल्ली का एक कारोबारी है। पिछले साल उन्हें चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था। गुप्ता पर कॉन्ट्रैक्ट किलर का आरोप लगा है। यह एक ऐसा अपराध है जिसमें अधिकतम 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है। यूएसए के अटॉर्नी मैथ्यू जी. ऑलसेन ने पीटीआई को यह जानकारी दी है।