कोरोना वायरस के कारण अमेरिका उस मुहाने पर खड़ा है जहाँ उसे सिर्फ़ तबाही दिख रही है। बड़ी संख्या में लोगों की मौत की आशंका है। इस मामले में ट्रंप पूरी तरह फ़ेल हुए हैं। रविवार को अमेरिका के सर्जन जनरल ने ये कह कर सनसनी फैला दी कि देश पर्ल हार्बर जैसी त्रासदी के लिए तैयार रहे।