अमेरिका के डलास में द्वितीय विश्व युद्ध जमाने के दो विमान शनिवार को एक एयर शो के दौरान आपस में टकराए और उनके परखच्चे उड़ गए। यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और बेल पी-63 किंगकोबरा थे। इस भीषण हादसे में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है।
एयरशो में दो ऐतिहासिक विमान आपस में टकराए, परखच्चे उड़े
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
एयर शो में विमानों के टकराने की घटनाएं आम नहीं है। लेकिन डलास एयरशो में शनिवार को दूसरे विश्व युद्ध के दौर के दो विमान आपस में टकरा गए। उनके टुकड़े टुकड़े हो गए। हजारों लोगों ने अपनी आंखों के सामने इस हादसे को होत हुए देखा। एयरशो के कैमरों ने इन्हें तस्वीरों में कैद कर लिया।

डलास एयर शो में भीषण हादसा