अमेरिका के डलास में द्वितीय विश्व युद्ध जमाने के दो विमान शनिवार को एक एयर शो के दौरान आपस में टकराए और उनके परखच्चे उड़ गए। यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया। हादसे में शामिल विमान बोइंग बी-17 फ्लाइंग फोर्ट्रेस और बेल पी-63 किंगकोबरा थे। इस भीषण हादसे में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की आशंका है।