यूएस के टेक्सास राज्य ने चीनी एआई डीपसीक पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल, डीकसीक के अमेरिकी एआई मॉडलों को चुनौती देने के बाद यह प्रतिबंध सामने आया है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने संभावित सरकारी डेटा चोरी पर चिंता का हवाला देते हुए, राज्य द्वारा जारी उपकरणों में डीपसीक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध जारी किया।
इटली के बाद चीन के पड़ोसी ताइवान ने भी डीपसीक पर रोक लगा दी है। ताइवान को वैसे भी चीन से खतरा रहता है। ताइवान चिंतित है कि डीपसीक उनके देश के लिए सुरक्षा खतरा पैदा करेगा। ताइवान पर चीन हमले भी कर चुका है। हालांकि डीपसीक पर पूरे यूएस में बैन नहीं किया गया है।