दुनिया डोनल्ड ट्रंप के जिस 'भड़काऊ' भाषण को कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रही है उसको उन्होंने खारिज कर दिया है। ट्रंप ने अपने भाषण को पूरी तरह सही ठहराया है। शायद यह पहली बार है कि उन्होंने अपने भाषण पर सफ़ाई दी है। इससे पहले पिछले हफ़्ते उन्होंने उस घटना पर दिए अपने बयान में हिंसा की निंदा की थी। इस बीच वह फ़ेसबुक और ट्विटर द्वारा अपने खाते बंद किए जाने के ख़िलाफ़ भी कई बार बयान दे चुके हैं।