क्या डोनाल्ड ट्रंप विस्तारवादी रुख अपना रहे हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह की नीतियाँ अपनाने के आरोप शी जिनपिंग के चीन और व्लादिमीर पुतिन के रूस पर लगते रहे हैं? ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने की अपनी इच्छा दोहराई और इसे अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। दिलचस्प बात यह है कि ग्रीनलैंड पर ट्रम्प की टिप्पणी आई और कुछ घंटों में ही उनके बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ग्रीनलैंड की राजधानी नुउक पहुँच गए।
ट्रंप क्या ग्रीनलैंड को खरीद लेंगे? कनाडा, पनामा को भी धमकी!
- दुनिया
- |
- 8 Jan, 2025
ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नज़र क्यों है? क्या वहाँ प्राकृतिक स्रोत और आर्थिक संभावनाएँ हैं? क्या अमेरिका सामरिक नज़रिए से इसको अहम मानता है?

रोचक बात एक और हुई कि डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने कथित तौर पर 'ग्रीनलैंड को फिर से महान बनाओ' की टोपियां बाँटीं। हालाँकि उन्होंने दावा किया कि वे विशुद्ध रूप से एक पर्यटक के रूप में वहां पहुँचे हैं। अपनी कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'ग्रीनलैंड खुबसूरत है!' उनकी इस पोस्ट पर ट्रंप के क़रीबी अरबपति और ट्रंप सरकार में अहम पद पाने वाले एलन मस्क ने कहा, 'यदि ग्रीनलैंड के लोग अमेरिका का हिस्सा बनना चाहते हैं, जिसकी मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे, तो उनका हार्दिक स्वागत होगा!'