क्या डोनल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने जा रहे हैं? बुरी तरह से लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था और उससे भी बुरी तरह से कोरोना से निपटने की उनकी रणनीति से उनकी ही पार्टी के लोग डरे हुए हैं। महामारी से जुड़े उनके ग़ैर ज़िम्मेदाराना बयान स्थिति बदतर बना रहे हैं। कुछ सर्वेक्षणों के नतीजों ने भी ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के लोगों के होश उड़ा दिये हैं।