अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और इसके मालिक रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ 10 अरब डॉलर (लगभग 86,000 करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा WSJ की खबर से जुड़ा है। जिसमें दावा किया गया था कि ट्रम्प ने 2003 में जेफ्री एपस्टीन को उनके 50वें जन्मदिन पर एक "अश्लील" पत्र भेजा था, जिसमें एक नग्न महिला की स्केच और "साझा रहस्य" का उल्लेख था। ट्रम्प ने इस पत्र को "फर्जी" करार देते हुए WSJ पर गलत और दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग का आरोप लगाया है।
ट्रम्प-मर्डोक की गहरी दोस्ती के बावजूद वॉल स्ट्रीट जनरल अखबार पर मुकदमा क्यों?
- दुनिया
- |
- |
- 19 Jul, 2025
Trump vs. WSJ: डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के नामीगिरामी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा कर दिया है।हालांकि ट्रम्प और अखबार के मालिक रुपर्ट मर्डोक के बीच गाढ़ी दोस्ती रही है। दोनों ने एक दूसरे का इस्तेमाल किया है। जानिए पूरी कहानीः

ट्रंप और वॉल स्ट्रीट जनरल के मालिक रूपर्ट मर्डोक (दाएं)