मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने शुक्रवार को एलान किया है कि अब वह ट्विटर को खरीदे जाने की डील को रद्द कर रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने वजह यह बताई है कि ट्विटर फेक अकाउंट्स के बारे में जानकारी देने में फेल रहा है। यह डील 44 अरब डॉलर की थी और अप्रैल महीने में इसे लेकर ट्विटर और मस्क के बीच में समझौता हुआ था।
मस्क ने ट्विटर की डील से पीछे खींचे हाथ, मुक़दमे का करेंगे सामना!
- दुनिया
- |
- 9 Jul, 2022
एलन मस्क ने आखिर क्यों इस डील से हाथ पीछे खींच लिए हैं? क्या अब यह मामला अदालत में जाएगा।

ट्विटर और एलन मस्क अप्रैल में इस बात के लिए राजी हुए थे कि अगर कोई भी पक्ष डील से पीछे हाथ खींच लेता है तो उसे जुर्माने के रूप में 1 अरब डॉलर देने होंगे।
ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने कहा है कि कंपनी एलन मस्क के इस डील से पीछे हटने की वजह से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। ऐलन मस्क ने इससे पहले भी इस सौदे से पीछे हटने की चेतावनी दी थी।