विश्व के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने शनिवार को एक नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' के गठन की घोषणा की। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके हालिया विवाद के बाद उठाया गया है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस नई पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि यह अमेरिका के 'एकदलीय तंत्र' को चुनौती देगी और लोगों को उनकी आज़ादी वापस दिलाएगी।