इसराइल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) के पूर्व प्रमुख हर्जी हेलेवी ने ग़ज़ा युद्ध में फिलिस्तीनियों के हताहतों की संख्या के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। हेलेवी ने कहा कि ग़ज़ा में 2 लाख से अधिक लोग मारे गए या घायल हुए हैं, जो ग़ज़ा की 22 लाख की आबादी का 10 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सैन्य अभियानों के दौरान कानूनी सलाह की कोई बाधा नहीं थी, और न ही कभी किसी ने उनके फैसलों को रोकने की कोशिश की।
ग़ज़ा होलोकास्टः क्या 2 लाख लोग मार दिए गए, इसराइली सेना के पूर्व चीफ ने 'सच' उगला
- दुनिया
- |
- |
- 13 Sep, 2025
Israel War Gaza Genocide: इसराइल के पूर्व आईडीएफ प्रमुख हर्जी हेलेवी ने खुलासा किया कि ग़ज़ा में 2 लाख से अधिक लोग मारे गएए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सैन्य अभियानों के दौरान कोई कानूनी सलाह नहीं ली गई।

पूर्व आईडीएफ प्रमुख हर्जी हेलेवी