पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान पर गुरुवार को किसी ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में इमरान खान और उनके कुछ करीबी घायल हुए हैं। फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है। फायरिंग की यह घटना वजीराबाद में अल्लाह वाला चौक पर हुई।
फायरिंग में घायल हुए इमरान खान; एक शख्स की मौत
- दुनिया
- |
- 3 Nov, 2022

हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे इमरान खान पर हमले की वजह तलाश करने के लिए पुलिस लगातार हमलावर से पूछताछ कर रही है। क्या इमरान खान की जान को कोई खतरा है?

इमरान के पांव में गोली लगी है और उन्हें लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। घायल होने वालों में फैसल जावेद, अहमद चट्ठा व अन्य लोग शामिल हैं। इमरान खान के करीबी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि एके-47 से फायरिंग की गई है। बताना होगा कि इमरान खान इन दिनों लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं और गुरूवार को मार्च का सातवां दिन था।
फायरिंग के बाद पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया और इमरान खान को सुरक्षा घेरे में ले लिया। फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मुल्क के वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ सहित कई आला नेताओं ने इस हमले की निंदा की है और इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर ली है।



























