फ्रांस में बुधवार को जनता ने ब्लॉक एवरीथिंग आंदोलन के जरिए राष्ट्रपति मैक्रों का इस्तीफा मांगा। देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा हुई। सोशल मीडिया से शुरू हुए इस आंदोलन का विकराल रूप बुधवार को सामने आया। देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया। करीब एक लाख लोग सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है। इस प्रदर्शन का नाम ब्लॉक एवरीथिंग (Block Everything) दिया गया है। हालांकि ये आंदोलन लंबे समय से चल रहा है। इस बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने करीबी सहयोगी और रक्षा मंत्री सेबास्तियन लेकोर्नु को नया पीएम चुना। इस फैसले ने वामपंथी नेताओं में भारी गुस्सा पैदा कर दिया। दो साल के अंदर फ्रांस में पांचवा प्रधानमंत्री सत्ता में आया है।