फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार, 24 जुलाई 2025 को ऐलान किया कि उनका देश सितंबर 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देगा। इस घोषणा ने वैश्विक कूटनीति में हलचल मचा दी है, खासकर इसराइल और अमेरिका ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है। मैक्रों का यह कदम गाजा में जारी युद्ध और वहां के मानवीय संकट के बीच आया है, जहां इसराइल की सैन्य कार्रवाइयों और मानवीय सहायता पर प्रतिबंधों के कारण हजारों लोग भुखमरी और मौत का सामना कर रहे हैं।
फ्रांस ने कहा- फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता देंगे, यूएस को सबसे ज्यादा मिर्च लगी
- दुनिया
- |

- |
- 25 Jul, 2025

Macron Bold Move on Palestine:फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने फ़िलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने की योजना की घोषणा की है। इसराइल को इस पर नाराज़ होना ही था लेकिन अमेरिका को भी कम मिर्च नहीं लगी है। ग़ज़ा में इसराइल का जनसंहार जारी है।



























