loader

G20: दिल्ली में शी जिनपिंग की गैरमौजूदगी पर बाइडेन 'निराश'

रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को कहा कि वह निराश हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह "उनसे मिलने जा रहे हैं।" बाइडेन ने डेलावेयर में इस टिप्पणी को आगे न बढ़ाते हुए पत्रकारों से बातचीत में बस यही एक लाइन कही।
20 देशों के समूह का शिखर सम्मेलन 7-10 सितंबर तक भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है। बाइडेन इस सम्मेलन में जा रहे हैं। भारत की यात्रा के बाद बाइडेन वियतनाम की यात्रा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति एशिया में अमेरिकी संबंधों को मजबूत करना चाहता है।
ताजा ख़बरें
सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि शी के शिखर सम्मेलन में शामिल न होने की संभावना है और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के नई दिल्ली में बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है।
बाइडेन से यह पूछे जाने पर कि क्या वो अपनी यात्रा के लिए उत्सुक हैं, बिडेन ने कहा, "हां, मैं हूं।" बिडेन ने कहा, "मैं थोड़ा और समन्वय चाहता हूं। मुझे लगता है कि वे दोनों (भारत और वियतनाम) संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बहुत करीबी संबंध चाहते हैं और संबंधों को मजबूत बनाने में यह बहुत मददगार हो सकता है।"
बहरहाल, शी जिनपिंग के भारत आने की स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात नवंबर में मुमकिन है। अमेरिका नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में APEC सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। बाइडन और शी ने आखिरी बार नवंबर 2022 में इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर बात की थी, लेकिन उसके बाद एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिका में चला गया तो दोनों देशों के बीच माहौल गरमा उठा था। तब से दोनों की मुलाकात भी नहीं हुई है।

दोनों देशों के बीच ताइवान से जुड़े कई मुद्दों पर बुनियादी असहमति है। अमेरिकी सांसदों के ताइवान दौरे और ताइवान के राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा से चीन काफी खफा है। इसके बाद अमेरिका ने चीन के सेमीकंडक्टर निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया। क्यूबा में चीनी निगरानी के बारे में अमेरिका ने रिपोर्ट मांगी। इन सारे घटनाक्रमों से चीन-अमेरिका संबंध बहुत मधुर नहीं हैं।
दुनिया से और खबरें
हालांकि अमेरिका ने संबंधों को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हाल के महीनों में कई उच्च-स्तरीय बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधों में सुधार पर जोर देते हुए चीन की यात्रा की है, जिनमें राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन, ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन, क्लाइमेट एम्बैसडर जॉन केरी और वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो शामिल हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें