अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने H-1B वीजा कार्यक्रम में व्यापक बदलावों का प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव ने एच1बी वीजा सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर दिया है। मौजूदा लॉटरी सिस्टम की जगह हाई स्किल्ड वाले विदेशी श्रमिकों को प्राथमिकता देने वाली 'वेटेड सिलेक्शन प्रोसेस' लागू करने की योजना है। यह प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में हस्ताक्षरित एक आदेश के ठीक बाद आया है। इसमें हर नए H-1B वीजा आवेदन पर 1 लाख डॉलर फीस वसूलने का ऐलान किया गया था। इन बदलावों का मकसद अमेरिकी श्रमिकों को प्राथमिकता देना और वीजा प्रणाली के कथित दुरुपयोग को रोकना है।
H-1B वीजा सिस्टम की जगह यूएस में वेटेड सिलेक्शन प्रक्रिया, ज्यादा सैलरी वालों को महत्व
- दुनिया
- |
- |
- 24 Sep, 2025
H1 B Visa US India: अमेरिका ने H-1B वीजा का लॉटरी सिस्टम खत्म करने और हाई स्किल्ड पेशेवरों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव रखा है। नए नियमों में 1 लाख डॉलर की फीस प्रक्रिया शामिल है।

पीएम मोदी यूएस राष्ट्रपति ट्रंप के साथ। फाइल फोटो