तालिबान का प्रमुख हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा कहां है। ऐसे वक़्त में जब अफगानिस्तान में सरकार बनाने से लेकर तालिबान के ख़िलाफ़ बड़े विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, तब हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा की ग़ैर-मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा है। ख़बर ये आ रही है कि अखुंदज़ादा पाकिस्तान की सेना की हिरासत में है। भारत सरकार को विदेशों की ख़ुफ़िया एजेंसियों से यह जानकारी मिली है और इस बारे में और ज़्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।