हमास से संबद्ध अल-कसम ब्रिगेड ने रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसने "गजा में नागरिकों के खिलाफ ज़ायोनी नरसंहार" के जवाब में तेल अवीव पर "बड़ा मिसाइल" हमला किया है।
रविवार के हमले से यह भी साबित हुआ कि हमास को खत्म करने के लिए इजराइल ने गजा में जनसंहार शुरू किया था। पूरा गजा तबाह होकर मलबे में बदल गया है। लेकिन इजराइल हमास को खत्म नहीं कर पाया। हमले ने संकेत दिया कि हवा और जमीन से सात महीने से अधिक के विनाशकारी इजराइली सैन्य हमले के बावजूद हमास लड़ाके अभी भी लंबी दूरी के रॉकेट दागने में सक्षम हैं।