हमास और इज़रायल के बीच अमेरिका समर्थित युद्ध विराम समझौता शुक्रवार 18 अप्रैल को तब टूट गया जब इज़राइल ने चालाकी दिखाई। हमास ने इज़रायल से युद्ध समाप्त करने की गारंटी मांगी थी। इज़रायल ने ऐसी गारंटी देने में बहाने बनाए। इज़रायल के वित्त मंत्री स्मोट्रिच और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन-ग्वीर सहित इजरायली अधिकारियों ने युद्ध को बढ़ाने और ग़ज़ा के लिए ट्रम्प की योजना को आगे बढ़ाने की तीखी धमकियां दीं। अमेरिका ने जोर देकर कहा कि बंधकों की रिहाई पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, जबकि हमास स्थायी युद्ध विराम की मांग कर रहा है।
हमास ने कहा- ग़ज़ा युद्ध रोको, सारे बंधक छोड़ देंगे, इज़रायल ने दिखाई चालाकी
- दुनिया
- |
- |
- 18 Apr, 2025
हमास ने कहा कि ग़ज़ा युद्ध पूरी तरह रोका जाए, हम सारे बंधकों को छोड़ देंगे। लेकिन इज़रायल 10 बंधकों की रिहाई पर सिर्फ 45 दिनों के युद्ध विराम की पेशकश कर रहा था। ये तथ्य बता रहे हैं कि कौन क्या चाहता हैः
