यूएन नामक संस्था है जो ऐसे युद्ध में शांति बहाली की कोशिश करती है। यूएन की अब तक कई बैठकें हो चुकी हैं लेकिन बेनतीजा रहीं। यूएन तटस्थता दिखा रहा है लेकिन ग़ज़ा में मचाई गई तबाही की निन्दा के लिए तैयार नहीं है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कहना है कि वह ग़ज़ा पट्टी की पूरी घेराबंदी से "बहुत व्यथित" हैं। यूएन ने हमास की निन्दा की लेकिन ग़ज़ा में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए इजराइल की निन्दा नहीं की। बुधवार 11 अक्टूबर को युद्ध का पांचवां दिन है। इजराइल ने कहा है कि उसके 1200 लोग मारे गए हैं, जिनमें विदेशी भी हैं। ग़ज़ा में 1150 लोग मारे गए हैं। हालांकि रॉयटर्स और अन्य पश्चिमी एजेंसी दोनों तरफ मरने वालों की तादाद 3500 बता रही हैं। ग़ज़ा में करीब पांच हजार लोग जख्मी हैं। ढाई लाख लोग बेघर हो गए हैं।