एक रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल ने अब दावा किया है कि हमास के लड़ाकों के पास से रासायनिक बम के इस्तेमाल के इंस्ट्रक्शंस मिले हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर के हमले को अंजाम देने वाले हमास के लड़ाकों के पास से ये निर्देश मिले थे।
क्या हमास के लड़ाकों को साइनाइड वाले रासायनिक हथियारों के निर्देश थे?
- दुनिया
- |
- 23 Oct, 2023
हमास ने जब 7 अक्टूबर को पहली बार इज़राइल पर हमला किया था तो क्या उनकी साज़िश कोई रासायनिक हथियार से हमले की थी? जानिए, इज़राइल का दावा क्या है।

फाइल फोटो
रिपोर्ट में कहा गया है कि इज़राइली अधिकारियों ने खुलासा किया है कि दक्षिणी इज़राइल पर 7 अक्टूबर को हुए भीषण हमले में मारे गए हमास लड़ाकों के पास साइनाइड वाले रासायनिक बम लगाने के निर्देश थे। एक्सियोस द्वारा समीक्षा की गई इजराइली खुफिया जानकारी के अनुसार, निर्देशों में साइनाइड के फैलाने के उपकरण के लिए विस्तृत चित्र भी शामिल थे। ये किबुत्ज़ बेरी का नरसंहार करने वाले हमास के लड़ाकों के शरीर पर पाए गए यूएसबी में थे।