मंगलवार को गजा के अस्पताल पर बम गिराने की घटना के बाद दुनिया भर में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसी बीच इजराइल ने अब एक सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिससे दुनिया का ध्यान अस्पताल पर हमले की घटना से उस पर जा सकता है। यह आरोप जियो पॉलिटिक्स को भी प्रभावित कर सकता है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हमास के बंदूकधारियों ने शायद 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमले के दौरान उत्तर कोरियाई हथियारों से गोलीबारी की थी, एक आतंकवादी का वीडियो और इज़राइल द्वारा जब्त किए गए हथियार दिखाते हैं। हालांकि प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) इससे इनकार करता रहा है।
हमास ने इजराइल से युद्ध में उत्तर कोरिया के हथियार इस्तेमाल किएः रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल ने एक और कहानी पेश की है। उसका कहना है कि हमास ने 7 अक्टूबर के हमले में उत्तर कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया है। अगर यह आरोप वाकई सही है तो इसके नतीजे दूरगामी होने वाले हैं, क्योंकि अभी तक हमास को ईरान की मदद का आरोप लगता रहा है। लेकिन अब उत्तर कोरिया का भी नाम आ गया है।

हमास के लड़ाके।