अमेरिका के नाटकीय आमचुनाव का अंतिम नाटक इस बुधवार को खेला जाएगा। छह जनवरी को अमेरिका की नवनिर्वाचित संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन होगा, जिसमें निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस को अपनी चुनावी औपचारिकता निभाते हुए नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा करनी है। अमेरिका के सभी राज्यों के इलेक्टोरल कॉलेज या निर्वाचन मंडल अपने-अपने राज्यों से विजेताओं की घोषणा कर चुके हैं और राज्यों के निर्वाचन अधिकारी उनका अनुमोदन कर चुके हैं।
अमेरिका के नाटकीय चुनाव का अंतिम नाटक
- दुनिया
- |
- |
- 6 Jan, 2021

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक बाइडन-हैरिस सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ दो वर्ष बाद होने वाले प्रतिनिधि सभा और सीनेट के चुनावों तक लामबंद रहेंगे और चुनावों में दोनों सदनों में अपना बहुमत बढ़ा कर बाइडन-हैरिस सरकार को पंगु बनाने की कोशिश करेंगे। कुल मिला कर ट्रंप के बेबुनियाद और अटपटे लगने वाले दावों का असली उद्देश्य चुनाव पलटना नहीं है बल्कि बाइडन-हैरिस सरकार की वैधता पर सवाल उठाना और संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल करके उनकी जीत को नाकाम बनाना है।
प्रतिनिधि सभा की बैठक आज
निर्वाचन मंडल की 14 दिसंबर की घोषणा के अनुसार, जो बाइडन और कमला हैरिस को 306 इलेक्टरों या निर्वाचकों के वोट मिले हैं जबकि डोनल्ड ट्रंप और माइक पेंस केवल 232 वोट हासिल कर पाए हैं। राज्यों ने अपने-अपने निर्वाचन मंडलों के परिणाम नवनिर्वाचित प्रतिनिधि सभा को भेज दिए हैं।
प्रतिनिधि सभा बुधवार को इन परिणामों की जाँच करके इनका अनुमोदन करेगा। इसलिए संयुक्त संसदीय अधिवेशन में उपराष्ट्रपति माइक पेंस का काम महज औपचारिकता निभाना और जो बाइडन तथा कमला हैरिस को नया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति घोषित करना है।