अमेरिका के नाटकीय आमचुनाव का अंतिम नाटक इस बुधवार को खेला जाएगा। छह जनवरी को अमेरिका की नवनिर्वाचित संसद के दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन होगा, जिसमें निवर्तमान उपराष्ट्रपति माइक पेंस को अपनी चुनावी औपचारिकता निभाते हुए नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा करनी है। अमेरिका के सभी राज्यों के इलेक्टोरल कॉलेज या निर्वाचन मंडल अपने-अपने राज्यों से विजेताओं की घोषणा कर चुके हैं और राज्यों के निर्वाचन अधिकारी उनका अनुमोदन कर चुके हैं।