अमेरिकी संघीय सरकार फंडिंग की कमी के कारण फिर शटडाउन की चपेट में है। यह पिछले सात वर्षों में पहला ऐसा मामला है, जब कांग्रेस के दोनों सदनों में खर्च बिल पर सहमति न बन पाने से सरकारी सेवाएं ठप हो गई हैं। इससे पहले 2018 में 35 दिनों का शटडाउन था। अमेरिकी सरकार का शटडाउन का मतलब है कि जब सरकारी ख़र्चों के लिए संसद से बिल नहीं पास होता है तो सरकार को कई विभागों और सेवाओं को बंद करना पड़ता है और कर्मचारियों को बिना भुगतान के छुट्टी पर भेज दिया जाता है। लेकिन इस बार स्थिति कुछ ज़्यादा ही गंभीर होती दिख रही है।
अमेरिकी सरकार का शटडाउन कितने दिनों तक चलेगा?
- दुनिया
- |
- 2 Oct, 2025
अमेरिकी सरकार का शटडाउन शुरू हो चुका है। सवाल है कि यह कितने दिनों तक चलेगा और इसका असर अमेरिकी राजनीति, अर्थव्यवस्था और आम नागरिकों पर क्या होगा?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संकट को और गहरा करते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी को चेतावनी दी है कि यदि फंडिंग पर समझौता न हुआ तो वह ऐसे कदम उठाएंगे, जिसमें संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छँटनी और डेमोक्रेटिक प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में स्थायी कटौती शामिल है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह शटडाउन कुछ दिनों से लेकर कई हफ्तों तक चल सकता है, लेकिन ट्रंप प्रशासन की आक्रामक रणनीति इसे ऐतिहासिक रूप से लंबा बना सकती है।