अमेरिकी संघीय सरकार फंडिंग की कमी के कारण फिर शटडाउन की चपेट में है। यह पिछले सात वर्षों में पहला ऐसा मामला है, जब कांग्रेस के दोनों सदनों में खर्च बिल पर सहमति न बन पाने से सरकारी सेवाएं ठप हो गई हैं। इससे पहले 2018 में 35 दिनों का शटडाउन था। अमेरिकी सरकार का शटडाउन का मतलब है कि जब सरकारी ख़र्चों के लिए संसद से बिल नहीं पास होता है तो सरकार को कई विभागों और सेवाओं को बंद करना पड़ता है और कर्मचारियों को बिना भुगतान के छुट्टी पर भेज दिया जाता है। लेकिन इस बार स्थिति कुछ ज़्यादा ही गंभीर होती दिख रही है।