पीटीआई के कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ इसलामाबाद पहुंचे पाकिस्तान के पूर्व वजीर ए आजम इमरान खान ने शहबाज़ शरीफ सरकार को चेताया है। इमरान खान ने आज़ादी मार्च के दौरान गुरूवार को इसलामाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार को 6 दिन का वक्त देते हैं।
‘6 दिन में चुनाव का एलान करे सरकार वरना फिर आएंगे इसलामाबाद’
- दुनिया
- |
- 26 May, 2022
इसलामाबाद में बड़ी रैली कर इमरान खान क्या शहबाज शरीफ सरकार को दबाव में ला पाएंगे?

इमरान ने कहा कि अगर 6 दिन के अंदर चुनाव का एलान नहीं किया गया तो वह फिर से पीटीआई के कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ इसलामाबाद आएंगे। उन्होंने संसद को भंग करने की भी मांग की। इमरान ने कहा कि शहबाज़ शरीफ सरकार नहीं चला पा रहे हैं और हुकूमत अपने नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के मुकदमों को हटाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि अगर 6 दिन के अंदर चुनाव का एलान नहीं हुआ तो वह 20 लाख लोगों को लेकर इसलामाबाद पहुंचेंगे।