पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भारत की विदेश नीति से खासे प्रभावित हैं। भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम घटने के बाद इमरान ने "अमेरिकी दबाव" में नहीं झुकने और रूस से रियायती तेल खरीदने के लिए भारत की जमकर तारीफ की। इमरान ने कहा कि उनकी सरकार भी एक स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से एक ही चीज़ पर काम कर रही थी। लेकिन पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार एक पूंछ में अर्थव्यवस्था के साथ बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही है।
इमरान की यह प्रतिक्रिया भारत सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी के बाद आया है।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भारत की विदेश नीति पर फिर फिदा हुए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम घटने पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ की।
