पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने उन पर हुए हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार बताया है। पीटीआई के नेता असद उमर और मियां असलम इकबाल ने कहा है कि इमरान ने हमले के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इसमें इमरान ने वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम लिया है।
इमरान ने किन तीन लोगों को बताया हमले के लिए जिम्मेदार?
- दुनिया
- |
- 4 Nov, 2022
इमरान ने उन पर हुए हमले के लिए शहबाज शरीफ, राणा सनाउल्लाह और फैसल नसीर का नाम लेकर यह साफ कर दिया है कि वह इन तीनों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ेंगे। क्या पाकिस्तान में जबरदस्त टकराव वाले हालात बनेंगे?

पीटीआई के नेता असद उमर ने कहा कि इमरान खान ने मांग की है कि इन तीनों लोगों को उनके पदों से हटाया जाना चाहिए और अगर इन तीनों को उनके पदों से नहीं हटाया जाता है तो देशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे।
असद उमर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि इमरान खान ने उन्हें बताया कि उनके पास इस तरह की कुछ सूचनाएं आ रही थी और उसके आधार पर ही वह इन तीन लोगों पर हमले का आरोप लगा रहे हैं।