सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान पर हुए हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लेकिन इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने कहा है कि एफआईआर में वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम नहीं है, इसलिए वह इस एफआईआर को पूरी तरह खारिज करती है। बताना होगा कि इमरान खान ने उन पर हुए हमले के लिए इन तीनों ही लोगों को जिम्मेदार ठहराया था।