पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कहा है कि वह ठीक होते ही फिर से सड़कों पर निकलेंगे और इस्लामाबाद जाने की कॉल देंगे। उन्होंने कहा कि लोग इसके लिए तैयार रहें। इमरान खान ने उन पर हुए हमले के लिए एक बार फिर वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम लिया है। इमरान ने ये बातें वीडियो जारी कर कही हैं।