पाकिस्तान के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान ने कहा है कि वह ठीक होते ही फिर से सड़कों पर निकलेंगे और इस्लामाबाद जाने की कॉल देंगे। उन्होंने कहा कि लोग इसके लिए तैयार रहें। इमरान खान ने उन पर हुए हमले के लिए एक बार फिर वज़ीर-ए-आज़म शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम लिया है। इमरान ने ये बातें वीडियो जारी कर कही हैं।
मैं फिर सड़कों पर निकलूंगा, लोग तैयार रहें: इमरान खान
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इमरान खान ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वे हुकूमत के साथ ही फौज और आईएसआई के खिलाफ भी लड़ाई लड़ेंगे। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में पाकिस्तान में टकराव के जबरदस्त हालात बन सकते हैं।

दूसरी ओर, इमरान खान पर हुए हमले को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के कार्यकर्ताओं का देशभर में प्रदर्शन जारी है।
इमरान खान ने कहा कि उन पर दो लोगों ने गोलियां चलाई। उन्होंने कहा कि वह गिर चुके थे और गोलियां उनके ऊपर से निकल गई। इमरान ने कहा कि उन पर हमला योजना बनाकर किया गया था और इसमें कई और लोग भी शामिल हैं।