पाकिस्तान में इमरान खान की हुकूमत के खिलाफ नेशनल एसेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और एसेंबली को भंग किए जाने के मामले में सुनवाई जारी है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने एक अहम सवाल पूछा। उन्होंने मुल्क के सदर आरिफ अल्वी के वकील से पूछा कि अगर मुल्क में सब कुछ कानून और आईन के मुताबिक हो रहा है तो फिर संवैधानिक संकट कहां है।