पाकिस्तान के वज़ीर-ए-आज़म के ओहदे से हट चुके इमरान खान के समर्थक अब सड़कों पर आ गए हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुल्क के कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन किया और उनके यह प्रदर्शन जारी हैं।
सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक, पाकिस्तान से लंदन तक प्रदर्शन
- दुनिया
- |
- 11 Apr, 2022
यह प्रदर्शन इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, खैबर, क्वेटा आदि शहरों में हुए।

पाकिस्तान से आ रही खबरों और तस्वीरों के मुताबिक, यह प्रदर्शन इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, खैबर, क्वेटा आदि शहरों में हुए। इन प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में पीटीआई के कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने विपक्षी दलों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
बता दें कि विपक्षी दलों के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के कारण इमरान खान की हुकूमत गिर गई थी और अब वहां नई हुकूमत के कायम होने का काम जोरों पर है।