पाकिस्तान से ताजा तस्वीरें।
भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (IHC) कैंपस के अंदर से रेंजरों की मदद से खान की गिरफ्तारी को सही ठहराया है और इसे NAB कानूनों के अनुसार कानूनी और विशुद्ध रूप से करार दिया है। बयान में कहा गया है कि NAB ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया। यह मामला अल-कादिर विश्वविद्यालय के लिए भूमि के अवैध अधिग्रहण और निर्माण से संबंधित है, जिसमें राष्ट्रीय अपराध एजेंसी, यूके के माध्यम से प्रमुख आय (190 मिलियन पाउंड) की वसूली में दिए गए गैरकानूनी लाभ शामिल हैं।